एमएस गोलवलकर पर टिप्पणी को लेकर फंसे दिग्विजय सिंह, FIR दर्ज

Last Updated 10 Jul 2023 06:44:59 AM IST

आरएसएस (RSS) के पूर्व प्रमुख एमएस गोलवलकर (MS Golwalkar) को लेकर सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्टर (controversial poster on social media) साझा कर विद्वेष फैलाने के आरोप (sedition charges) में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के खिलाफ इंदौर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।


दिग्विजय सिंह

शहर के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने रविवार को बताया, ‘हमें यह शिकायत प्राप्त हुई थी कि सिंह ने उन बातों को गोलवलकर का कथन बताते हुए इंटरनेट पर पोस्ट किया जो पूर्व सर संघचालक कभी कहीं ही नहीं थीं।

इस शिकायत पर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’ देउस्कर ने बताया कि सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच के बाद आगामी कदम उठाए जाएंगे।

तुकोगंज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय वकील और संघ कार्यकर्ता राजेश जोशी की शिकायत पर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 469 500 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा
इंदौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment