कमलनाथ 9 अप्रैल को भरेंगे नामांकन

Last Updated 05 Apr 2019 11:36:05 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ नौ अप्रैल को छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ आज से छिंदवाड़ा के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे नौ तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

कमलनाथ को कल ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की ओर से छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है।

गौरतलब है कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद कमलनाथ ने पिछले साल दिसम्बर में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

कांग्रेस ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को टिकट दिया है।

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है और उसी दिन इस विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी होंगे। नतीजा 23 मई को आएगा।

वार्ता
छिंदवाड़ा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment