प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अपने नजदीकी उद्योगपतियों के चौकीदार: सिंधिया

Last Updated 03 Apr 2019 01:09:38 PM IST

कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश के गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे सिर्फ अपने कुछ नजदीकी उद्योगपतियों के चौकीदार हैं और उनकी चौकादारी में लोग बैंकों का पैसा लेकर विदेश भाग रहे हैं।




ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)

कल शाम यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि मोदी ने केंद्र में सरकार बनने के बाद प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए लाने की बात कही थी, लेकिन किसी के भी खाते में एक पैसा नहीं आया। दो करोड़ व्यक्तियों को नौकरी देने की बात कही गई थी, लेकिन युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी कैसे चौकीदार हैं, जिनकी चौकीदारी में बैंकों से पैसा लेकर लोग विदेश भाग रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी केवल कुछ अपने निकट के उद्योगपतियों की ही चौकीदारी कर रहे हैं दूसरी तरफ बैंकों का खजाना लूटकर लोग विदेश भाग रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धर्म और जाति पर राजनीति कर रही है जबकि राजनीति विकास पर करना चाहिए।

सिंधिया कल से अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं।

वार्ता
शिवपुरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment