सिंधिया ने मतदान में विलंब और खराब ईवीएम को लेकर आयोग को लिखा पत्र

Last Updated 28 Nov 2018 04:07:13 PM IST

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी मतदान के दौरान कई जगहों पर विलंब से मतदान शुरू होने और त्रुटीपूर्ण इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।




मध्यप्रदेश कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्यप्रदेश कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ पी रावत को पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य से मतदान शुरू होने में विलंब और त्रुटीपूर्ण मशीन होने की शिकायतें मिल रही हैं।

उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में खराब ईवीएम का होना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और चुनाव एजेंट लगातार इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी कर रहे हैं।



कांग्रेस नेता ने कहा कि खराब ईवीएम और अधूरी व्यवथा के कारण मतदान प्रक्रिया में विलंब से मतदाता हतोत्साहित होते हैं। इससे लोकतंत्र के महापर्व में उनकी आस्था घट सकती है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से संबंधित अधिकारियों को तत्काल आदेश देने का आग्रह किया है।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment