मध्यप्रदेश में 74.61 एवं मिजोरम में 75 फीसद मतदान

Last Updated 29 Nov 2018 03:29:10 AM IST

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बने मध्यप्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर बुधवार को हुए चुनाव में शाम छह बजे तक 74.61 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


जबलपुर। विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए लाइन में खड़े भाजपा के मध्यप्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह।

एक-दो घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के मुताबिक सर्वाधिक मतदान बालाघाट, ¨छदवाड़ा और शाजापुर में 75-75 फीसद दर्ज हुआ है। राजधानी भोपाल में करीब 58 फीसद मतदान दर्ज हुआ। नक्सली प्रभावित बालाघाट जिले के तीन क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर और लांजी में दोपहर तीन बजे निर्धारित समय पर मतदान संपन्न हो गया। इन तीनों इलाकों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था और औसतन 65 फीसद वोट पड़े।
वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में लगभग 72.66 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले थे। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय का प्रयास रहा कि इस बार कम से कम 80 फीसद मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें।



मिजोरम में 75 फीसद मतदान
मिजोरम विधानसभा चुनाव में बुधवार को 75 फीसद मतदाताओं ने वोट दिया। चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन ने यहां इस बाबत जानकारी दी। पूर्वोत्तर राज्य में सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। राज्य में 7,70,395 मतदाता हैं जिनमें 3,94,897 महिला मतदाता भी शामिल हैं। चुनावी मुकाबले में 209 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें से 15 महिलाएं हैं। कुल 1,179 मतदान केंद्रों में से 47 ‘संवेदनशील’ हैं और इतने ही ‘अति संवेदनशील’ हैं।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment