विधानसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में आज नामांकनपत्र दाखिले का कार्य जारी, आज अंतिम दिन

Last Updated 09 Nov 2018 10:57:27 AM IST

मध्यप्रदेश में 15वें विधानसभा चुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिल करने के अंतिम दिन है।


MP में आज नामांकनपत्र दाखिले करने का अंतिम दिन

आज राज्य में विभिन्न दलों के और निर्दलीय प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के संबंधित निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामजदगी के परचे दाखिल कर रहे हैं।

नामांकनपत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन है और दोपहर तीन बजे तक नामांकनपत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकनपत्रों की जांच 12 नवंबर तक होगी औ 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

बुधनी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरूण यादव पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकनपा पेश करेंगे। होशंगाबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कल ही भाजपा से कांग्रेस में आए सरताज सिंह

पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना परचा दाखिल कर रहे हैं। भोपाल की गोविंदपुरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुत्रवधु कृष्णा गौर नामांकनपत्र दाखिल कर रही हैं।

इंदौर तीन विधानसभा क्षेत्र से  कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय अपना परचा दाखिल करेंगे।

राज्य के विभिन्न भाजपा प्रत्याशियों के नामांकनपत्र दाखिले के दौरान वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उनके साथ मौजूद रहेंगे।   

राज्य में दो नवंबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद कल शाम तक 952 प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र जमा किए हैं।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment