मध्य प्रदेश: महिला आयोग सदस्य की बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी

Last Updated 05 Nov 2018 12:35:28 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूचियां जारी होने के बाद सूबे के विभिन्न हिस्सों से विरोध और विद्रोह का स्वर जोर पकड़ रहा है।


(फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में अब बगावत की आवाज बैतूल के घोड़ाडोंगरी से आई है, राज्य महिला आयोग की सदस्य गंगा बाई उइके ने पद से इस्तीफा देने और पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

गंगा बाई बैतूल के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट मांग रही थीं, इस सीट से उनके पति विधायक रहे हैं, उनका साल 2016 में असमय निधन हो गया था।

उइके ने रविवार रात को कहा कि पार्टी ने उन्हें भरोसा दिया था कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। लिहाजा वे अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।

उइके का आरोप है कि जब भी पार्टी के किसी विधायक का निधन हुआ है तो उपचुनाव में उसके परिजन को ही उम्मीदवार बनाया गया, मगर उईके के परिवार के साथ ऐसा नहीं हुआ था, तब पार्टी ने आम चुनाव में उम्मीदवार बनाने का वादा किया था, जो सूची आई है उसमें उनका नाम नहीं है, लिहाजा उन्होंने निर्णय लिया है कि पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment