‘सरदार’ के बहाने कमलनाथ का भाजपा पर निशाना, इंदिरा को किया याद

Last Updated 31 Oct 2018 04:40:37 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन करने के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।


कमलनाथ (फाइल फोटो)

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘सरदार’ की उपाधि वल्लभ भाई पटेल को बारडोली में उनके अंग्रेजों के खिलाफ किसानों के समर्थन में किए गए निर्णायक आंदोलन के लिए दी गई थी।

उनके प्रति सच्ची श्रद्धा यही है कि किसानों को मध्य प्रदेश भाजपा की दमनकारी नीतियों से मुक्ति दिलाएं।

 

 

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कमलनाथ ने उन्हें मां कह कर संबोधित किया है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें स्वर्गीय श्रीमती गांधी के नेतृत्व और मातृत्व का प्रतिसाद हमेशा मिला।
 

उन्होंने आगे लिखा कि स्वर्गीय श्रीमती गांधी सिर्फ स्मृतियों में नहीं, बल्कि आदर्शों में भी उनके साथ हैं।
 

उन्होंने स्वर्गीय श्रीमती गांधी के अंतिम संस्कार के समय की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वे स्वर्गीय राजीव गांधी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दिखाई दे रहे हैं।

 

 

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment