ग्वालियर: इंजेक्शन लगने से 50 गर्भवती महिलाओं की हालत बिगड़ी

Last Updated 30 Oct 2017 12:35:36 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित कमलाराजे अस्पताल के प्रसूति वार्ड में रविवार को इंजेक्शन लगाने के बाद 50 महिलाओं की हालत बिगड़ गई.


ग्वालियर: इंजेक्शन लगने से 50 गर्भवती महिलाओं की हालत बिगड़ी

महिलाओं ने ठंड लगने और बुखार की शिकायत की. पांच महिलाओं की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया.

पीड़ित महिलाओं के परिजनों ने बताया है कि रविवार रात लगभग 9.30 बजे उन्हें एंटी बायोटिक इंजेक्शन लगाया गया, जिसके कुछ देर बाद महिलाओं ने ठंड लगने की शिकायत की और उन्हें बुखार हो गया. चिकित्सकों को इसके बारे में बताया गया, लेकिन उन्हें कुछ देर इंतजार करने को कहा गया.

महिलाओं की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालात और बिगड़ने पर चिकित्सक हरकत में आए. पांच महिलाओं की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया.

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय चंदेल ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि महिलाओं को एम्पीसिलीन इंजेक्शन लगाया गया था, जिसके चलते महिलाओं की तबियत बिगड़ी. मामले की जांच की जाएगी.




 

 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment