लग गया उज्जैन का परंपरागत गधा मेला ,दांत देखकर लगती है कीमत

Last Updated 01 Nov 2017 01:12:01 PM IST

मध्यप्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदी किनारे परंपरागत गधा मेला शुरू हो गया है.यह मेला कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा.


उज्जैन का परंपरागत गधा मेला प्रारंभ

उज्जैन में क्षिप्रा नदी के किनारे देव उठनी ज्ञारस पर गधा मेले का शुभारंभ ढोल नगाडे की थाप पर हुआ.

कार्तिक मेले से पहले शुरू होने वाले इस मेले में आधुनिक जमाने में बढते मशीनीकरण के बावजूद बडी संख्या में गधे सहित घोडे और खच्चर गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित प्रदेश के आसपास के जिलों से खरीद फरोख्त के लिये यहां आये हैं.

भारतीय प्रजापति महासभा के प्रदेश महामंी हरिओम प्रजापति ने बताया कि इस मेले में विभिन्न प्रांतों से आये व्यापारियों का भारतीय प्रजापति महासभा के पदाधिकारियों एवं समाजजनों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया और इसके पूर्व समारोह में वरिष्ठ पाषर्द दुलीचंद प्रजापति ने मां श्रीयादे की मूर्ति पर माल्यार्पण तथा रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.


 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment