मध्य प्रदेश: खंडवा में जल महोत्सव के दौरान हादसा,लगी आग

Last Updated 16 Oct 2017 09:21:48 AM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा में बनाए गए जल पर्यटन स्थल हनुवंतिया में रविवार की शाम को जल महोत्सव शुरू हुआ और रात के कई टेंटों में आग लग गई.


मध्य प्रदेश: खंडवा में जल महोत्सव के दौरान हादसा,लगी आग

 यह टेंट सैलानियों के थे. रात में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य कई लोग भी यहां रुके हुए हैं. राज्य के पर्यटन राज्य मंत्री सुरेंद्र पटवा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए स्वीकार किया कि हनुवंतिया में जल महोत्सव शुरू होने के बाद कुछ टेंटों में आग लगी है. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. आग बुझाने का काम जारी है. यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच कराई जाएगी.

इससे पहले हनुवंतिया जल महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हनुवंतिया के साथ ही बाणसागर, गांधी सागर, बरगी एवं भोपाल की झील के अलावा ऐसी सभी जल-संरचनाओं पर जल-महोत्सव प्रारंभ किए जाएंगे. हनुवंतिया में निजी सहयोग से और अधिक विकास कार्य जारी हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment