झारखंड में पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत, एक अन्य घायल

Last Updated 06 Sep 2025 02:53:14 PM IST

झारखंड के गुमला जिले में शनिवार को एक पिकअप वैन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।


झारखंड के गुमला में सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, एक अन्य घायल

पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब 7:30 बजे भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-23 रांची-गुमला पर नवाटोली नहर के पास हुई।

मृतक की पहचान हाटू स्थित एक मदरसे के छात्र फरहान मिरदाहा (12) के रूप में हुई है।

भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, "बेड़ो थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटू स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाले दो बच्चे सुबह के समय मदरसे से भागकर भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव सुपा जा रहे थे, तभी एक पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।"

उन्होंने बताया कि फरहान मिरदाहा नामक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मुर्सिल मिदाहा नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि घायल छात्र को रांची के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद, ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करते हुए भरनो चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-23 जाम कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा
गुमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment