Jharkhand के हजारीबाग में डैम में डूबे छह स्कूली छात्र, तीन के शव बरामद

Last Updated 17 Oct 2023 03:54:35 PM IST

हजारीबाग स्थित एक स्कूल के छह छात्र इचाक थाना क्षेत्र में स्थित लोटवा डैम में डूब गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव के लिए अभियान चलाने को कहा है।


डैम में डूबे छह स्कूली छात्र, तीन के शव बरामद

बताया गया कि ये सभी हजारीबाग के माउंड एग्माउंट स्कूल में प्लस टू में पढ़ते थे। मंगलवार सुबह करीब दस बजे सात छात्र हजारीबाग से बाइक और स्कूटी पर सवार होकर डैम में नहाने पहुंचे थे। यह डैम हजारीबाग नेशनल पार्क के पास स्थित है। सभी ने स्कूल ड्रेस डैम के किनारे उतार दिया और नहाने के लिए उतर गए।

माना जा रहा है कि इनमें से कोई एक गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने के चक्कर में छह छात्र डूब गए। एक छात्र किसी तरह बाहर निकला। घटना की सूचना जैसे ही इचाक पुलिस को मिली, वह घटनास्थल पर पहुंची। डूबने वाले छात्रों में हजारीबाग के ओकनी मोहल्ले का रजनीश पांडे और सुमित कुमार, मटवारी का मयंक सिंह, दीपूगढ़ा का प्रवीण गोप, पीटीसी चौक का ईशान सिंह और मटवारी गांधी मैदान कॉलोनी का शिवसागर शामिल हैं।

इनमें से तीन के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। घटना की सूचना पाकर इनके परिजन भी मौके पर पहुंचे। उनकी चीत्कार से माहौल अत्यंत कारुणिक हो गया। डैम के पास ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है।

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "लोटवा डैम में हादसे की दुखद खबर से मन व्यथित है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।"

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment