Bihar: लॉ कॉलेज परिसर में परीक्षा देकर निकले छात्र की हत्या पर बवाल, विपक्ष ने सरकार को घेरा

Last Updated 28 May 2024 03:22:22 PM IST

पटना यूनिवर्सिटी के छात्र हर्ष राज की सोमवार को हत्या कर दी गई। गुस्साए छात्रों ने मंगलवार को हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पटना के कारगिल चौक पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया।


छात्रों के प्रदर्शन के कारण रोड जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद पुलिस ने जाम खत्म करवाया और ट्रैफिक शुरू करवा दिया।

हर्ष राज की हत्या को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुखद बताया। उन्होंने कहा कि जब से एनडीए की सरकार आई है, लॉ एंड ऑर्डर बद से बदतर होता जा रहा है। इन लोगों का प्रशासन पर कोई कंट्रोल नहीं रह गया है। छात्र के परिवार के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। लेकिन दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जल्द से जल्द गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि जितना अपराध बढ़ता है, भाजपा को अच्छा लगता है। सृजन घोटाले पर कोई कार्रवाई नहीं। बालिका गृह कांड पर कोई कार्रवाई नहीं। हम आंदोलन कर लड़े, तब जाकर कार्रवाई हुई। आप देखिए, हर चीज ठंडे बस्ते में है। यही हत्या अगर राजद की सरकार में हुई होती तो अब तक बवाल मचा दिया होते। ये रोड पर लेटकर हाय-हार कर रहे होते। जोर-जोर से चिल्लाकर जंगल राज बोल रहे होते। आज ये लोग कहां हैं।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पूरे देश से चौंकाने वाला रिजल्ट बंगाल से आएगा। इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री हार चुके हैं। 4 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। वैसी सरकार बनेगी जो नौजवानों को नौकरी देगी।

ऐसी सरकार आएगी जो गरीबों के साथ आर्थिक न्याय करेगी। ऐसी सरकार हम लोग देने जा रहे हैं। अब नरेंद्र मोदी जी को 10 साल हो गए और वह 75 साल के हो गए हैं। हम लोग शुरू से कह रहे हैं, भाजपा का सफाया हो गया है। भाजपा के लोग ही नहीं चाहते नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें।

वहीं छात्र की हत्या पर मुकेश सहनी ने कहा सरकार को सोचने की जरूरत है। सरकार सिर्फ चुनाव न लड़े वह बिहार को भी देखे। लॉ एंड ऑर्डर को भी देखे। सरकार को इस पर काम करने की जरूरत है। यह दुखद घटना है। बिहार में इस तरह से क्राइम हुआ, इस पर संज्ञान लेना चाहिए। पुलिस प्रशासन ध्यान दे।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment