Bihar : समस्तीपुर कोर्ट में फायरिंग से अफरा-तफरी, 2 कैदी घायल

Last Updated 26 Aug 2023 04:27:49 PM IST

बिहार के समस्तीपुर न्यायालय परिसर में शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर दी। इस घटना में दो अपराधी घायल हो गए और एक पुलिसकर्मी को भी हल्की चोट लगने की सूचना है।


अदालत परिसर में फायरिंग से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस के अनुसार, चार अपराधी पैदल ही अदालत परिसर में आए और शराब माफिया रहे प्रभात चौधरी को निशाना बनाकर गोली चला दी।

चौधरी को एक मामले की सुनवाई के लिए अदालत में लाया गया था। समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने बताया कि इस घटना में निशाने पर प्रभात चौधरी ही थे, हालांकि इस घटना में एक अन्य कैदी भी घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि दोनों कैदी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना है।

सूचना मिलने का बाद पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि शराब माफिया और अपराधी प्रभात चौधरी को कुछ माह पहले एसटीएफ और पुलिस टीम ने काफी मशक्कत से गिरफ्तार किया था।

चौधरी को उसके पूर्व साथियों ने कोर्ट कैंपस के अंदर गोली मारी है। एक अन्य अपराधी को भी गोली लगी है। दोनों अपराधी खतरे से बाहर हैं।

उन्होंने बताया कि अपराधी पैदल आए और पैदल ही भाग गए। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना में जिस पुलिसकर्मी की कोताही सामने आएगी, उस पर भी कारवाई की जाएगी।

आईएएनएस
समस्तीपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment