मणिपुर हिंसा को लेकर PM मोदी और अमित शाह पर बरसे लालू यादव

Last Updated 07 May 2023 09:37:53 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad yadav) ने शनिवार को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की आलोचना की।


पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

लालू प्रसाद ने एक ट्वीट में कहा, मणिपुर जल रहा है। हिंसा में 54 लोग मारे गए। जम्मू-कश्मीर में वीर जवान शहीद हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री उनके लिए कोई शोक संदेश तक नहीं दे रहे हैं।

मणिपुर सरकार ने शांति बहाल करने और पिछले चार दिनों से राज्य में तबाही मचाने वाली मौजूदा जातीय हिंसा को शांत करने के लिए शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि बैठक में राज्य की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई और मणिपुर में शांति और स्थिरता लाने के तरीके खोजने के लिए कुछ उपायों को अपनाया गया।

लालू प्रसाद ने अपने ट्वीट में कई अन्य मुद्दों को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा के सदस्य खिलाड़ियों, किसानों, गरीबों, महिलाओं, बेरोजगारों के बारे में कुछ नहीं कहते। वे पीड़ित हो रहे हैं, लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनाव प्रचार में लगे हैं और हमारे करदाताओं के करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment