Punjab: पंजाब में पथराव और फायरिंग की आड़ में बच निकला रेप का आरोपी MLA
आप के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को मंगलवार को उनके खिलाफ बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह अपने समर्थकों की ओर से की गई कथित गोलीबारी और पथराव की आड़ में पुलिस हिरासत से बच निकले।
![]() पंजाब में पथराव और फायरिंग की आड़ में बच निकला रेप का आरोपी MLA |
पठानमाजरा हरियाणा के करनाल जिले के डाबरी गांव में थे जहां पुलिस दल उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचा था।
पटियाला अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) के प्रभारी ने कहा, ‘‘हमने हरियाणा में पठानमाजरा के आवास पर छापा मारा। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन ग्रामीणों के एक समूह और कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और गोलियां चलाईं।
उन्होंने बताया कि सनौर के विधायक पठानमाजरा गोलियों और पथराव की आड़ में बच निकले।
अधिकारी ने बताया कि विधायक के साथी बलविंदर सिंह को तीन हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि उसके पास से एक टोयोटा फॉच्यरूनर भी जब्त की गई है।
पठानमाजरा पर बलात्कार, धोखाधड़ी और आपराधिक रूप से डराने धमकाने के आरोप दर्ज किए गए हैं।
पठानमाजरा ने इससे पहले दिन में फेसबुक लाइव पर यह बात कही थी।
| Tweet![]() |





















