भारत-रूस व चीन के साथ आने से अमेरिका परेशान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच घनिष्ठता को चिंताजनक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को रूस के बजाय अमेरिका, यूरोप और यूक्रेन के साथ खड़ा होना चाहिए।
![]() |
उनकी यह टिप्पणी सोमवार को तियानजिन में एससीओ के वाषिर्क शिखर सम्मेलन से इतर तीनों नेताओं द्वारा घनिष्ठता प्रदर्शित किए जाने के बाद आई है।
मोदी, शी और पुतिन के बीच एकजुटता के बारे में पूछे जाने पर नवारो ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस में कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता मोदी का दो सबसे बड़े तानाशाहों, पुतिन और शी जिनपिंग के साथ देखा जाना बेहद शर्म की बात है। इसका कोई मतलब नहीं है।
नवारो की ये टिप्पणियां ऐसे समय में सामने आई है, जब भारत और अमेरिका के रिश्ते पिछले दो दशकों के सबसे नाजुक दौर से गुजर रहे हैं।
टैरिफ पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के कारण वॉ¨शगटन और नई दिल्ली के बीच रिश्तों में गिरावट आने के बाद नवारो पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत को निशाना बना रहे हैं।
| Tweet![]() |