मणिपुर में फंसे बिहार के छात्रों को वापस लाने के लिए नीतीश सरकार ने उठाया कदम, भेजेगी विशेष विमान

Last Updated 08 May 2023 01:45:39 PM IST

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने मणिपुर में फंसे राज्य के सभी छात्रों को प्रदेश वापस लाने का आदेश दिया है।


मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मणिपुर में रह रहे बिहारी छात्रों को सकुशल बिहार लाने की व्यवस्था की जा रही है।

मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर अध्ययनरत छात्रों को विशेष विमान से पटना लाया जा रहा है।

नई दिल्ली में स्थानीय आयुक्त मणिपुर में रह रहे बिहार के छात्रों से संपर्क बनाए हुए हैं। इन छात्रों को स्थानीय बसों के माध्यम से हवाई अड्डे तक और फिर वहां से उन्हें विशेष विमान से पटना लाया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों को वापस लाने का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment