बिहार विधानसभा में शराबकांड को लेकर जबरदस्त हंगामा, BJP का सवाल- गोपालगंज में मुआवजा तो सारण में क्यों नहीं?

Last Updated 19 Dec 2022 01:04:35 PM IST

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सोमवार को भी सारण में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया।


भाजपा के सदस्य मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने सारण में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदस्यों को अपने स्थान पर जाने के लिए निवेदन करते रहे, लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा।

हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिपक्ष के नेता को बोलने का समय दिया। सिन्हा ने हंगामे के बीच सारण में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे की मांग करते हुए इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग रखी।

उन्होंने कहा कि जब गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मुआवजा दिया जा सकता है, तो सारण में क्यों नही।

उन्होंने प्रस्ताव रखा कि मृतकों के प्रति सदन में शोक प्रकट किया जाए।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के अपनी बात रखने के बाद फिर से हंगामा होने लगा। इस दौरान विपक्षी सदस्य पोस्टर लेकर फिर से वेल में आ गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को पोस्टर लेने का आदेश दिया।

इसके बाद भी जब हंगामा जारी रहा तो अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment