राजद : बागी हुए तेज प्रताप

Last Updated 02 Apr 2019 05:36:53 AM IST

बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सबसे बड़े सियासी परिवार यानी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार में विवाद गहराता जा रहा है।


तेज प्रताप (file photo)

लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप ने सोमवार को ‘लालू-राबड़ी मोर्चा’ बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने तो केवल दो सीटें मांगी थीं, फिर भी लोगों के पेट में दर्द होने लगा।
तेज प्रताप ने छोटे भाई पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से कहा कि वे चापलूसों से घिरे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि चापलूस लोग इधर की बात उधर कर राजद को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस चुनाव को आरपार की लड़ाई बताते हुए उन्होंने कहा, ‘लालू प्रसाद के बताए रास्ते पर चलने वाले हम लोग हैं। राजद में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं है। यह मोर्चा ऐसे लोगों को आगे बढ़ाएगा, जिसने राजद को सींचा है और इसलिए पार्टी में रहकर मेहनत कर रहे हैं।’

लालू-राबड़ी मोर्चा को राजद का अंग बताते हुए उन्होंने कहा कि यह मोर्चा युवा कार्यकर्ताओं की आवाज बनेगा।  तेज प्रताप ने यहां एक निजी समाचार चैनल से बातचीत करते हुए सीट बंटवारे पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जो लोग तीन-चार बार चुनाव हार चुके हैं, उन्हें भी टिकट दे दिया गया। बिना कार्यकर्ता के पार्टी नहीं चल सकती।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment