चारा घोटाले के मामले में शनिवार को लालू पर निर्णय सुनायेगा सीबीआई कोर्ट

Last Updated 23 Dec 2017 04:01:41 AM IST

चारा घोटाले के एक मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भाग्य का फैसला शनिवार को होगा.


राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

देवघर कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाले के मामले में फैसला सुनाया जाएगा. इसे लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और डॉ.जगन्नाथ मिश्र सहित अन्य आरोपी शुक्रवार को रांची पहुंचे.

फैसले की तिथि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने निर्धारित की है. मामले में लालू और जगन्नाथ सहित 22 आरोपी न्यायालय में ट्रायल का सामना कर रहे हैं.

मामले में देवघर कोषागार से करीब 90 लाख रुपये निकासी की बात सामने आयी है. 34 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गयी है.

इनमें से कई आरोपियों की मौत हो चुकी है. वहीं दो लोग सरकारी गवाह बन गये हैं. पीके जायसवाल और सुशील झा ने निर्णय पूर्व दोष स्वीकार किया था.

मामले में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, बिहार के पूर्व पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद तथा पीएसी के पूर्व अध्यक्ष ध्रुव भगत सहित अन्य राजनीतिक नेता, पशुपालन अधिकारी और आपूर्तिकर्ता शामिल हैं.

इधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि मुझे अदालत पर पूरा भरोसा है और इस मामले में मुझे न्याय मिलेगा. जेल जाने से मुझे डर नहीं लगता है.

मोदी और नीतीश सीबीआई का उपयोग कर मुझे जेल भेजने की साजिश रच रहे हैं.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment