चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कुशवाहा को जमानत

Last Updated 24 Apr 2017 03:34:03 PM IST

बिहार के कटिहार जिले की एक अदालत ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवहा को आठ साल पूर्व के चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में सोमवार को जमानत दे दी.


केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवहा (फाईल फोटो)

अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार ने कुशवाहा के 2009 के लोकसभा चुनाव के समय चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के उक्त मामले में सोमवार को स्वयं अदालत के समक्ष उपस्थित होने पर दस हजार रूपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी.
   
कुशवाहा के अदालत के समक्ष उपस्थित होने के अवसर पर न्यायधीश ने सुरक्षा गार्ड सहित अन्य लोगों की उपस्थिति पर आपत्ति जताते हुए उन्हें कमरे से बाहर जाने को कहा.


   
राजग के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कथित बेनामी संपत्ति को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार पर लगाए गए आरोप की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की.
   
उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख और उनके परिवार ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति कैसे अर्जित की इसकी जांच जरूर होनी चाहिए.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment