पप्पू यादव जेल से रिहा

Last Updated 21 Apr 2017 10:38:44 PM IST

बिहार के मधेपुरा से सांसद एवं जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को गर्दनीबाग मामले में पटना की एक अदालत से शुक्रवार को नियमित जमानत मिलने के बाद बेउर जेल से रिहा कर दिया गया.


पप्पू यादव जेल से रिहा (फाइल फोटो)

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामसुरत की अदालत ने यहां इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद श्री यादव की नियमित जमानत याचिका मंजूर कर ली . जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद श्री यादव जेल से रिहा हो गये.

जेल से बाहर आते ही समर्थकों ने उन्हें मालाएं पहनायीं और मिठाइयां बांटकर खुशी मनायी. 

उल्लेखनीय है कि पिछले 27 मार्च को बिजली दर में वृद्धि किये जाने के विरोध में सांसद यादव जब पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे तभी पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी थी. इस दौरान पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े थे.

 इसी दिन बाद में देर रात पटना पुलिस ने  यादव को गांधी मैदान थाना के एक पुराने मामले में उनके मंदिरी स्थित आवास से गिरफ्तार कर पटना के केन्द्रीय आदर्श बेउर कारा भेज दिया था. गांधी मैदान थाना के पुराने मामले में पटना उच्च न्यायालय से दो दिन पूर्व ही उन्हें जमानत मिली है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment