बिहार में एक ट्रक से बरामद हुयी 325 पेटी अंग्रेजी शराब

Last Updated 29 Mar 2017 02:26:19 PM IST

बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र से बुधवार तड़के पुलिस ने एक ट्रक से 325 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.


325 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद (फाइल फोटो)

पुलिस के अनुसार, राज्य में शराबबंदी के बाद शराब तस्करी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. ताजा मामला वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के हाजीपुर-ताजपुर मार्ग पर देखने को मिला, जहां पुलिस ने वाहन तलाशी अभियान के तहत एक ट्रक को रोकने का इशारा किया तो उस पर सवार सभी लोग भाग खड़े हुए. इस ट्रक के पीछे डाक पार्सल नोएडा से कोलकता लिखा हुआ था.

पुलिस ने बाद में ट्रक की तलाशी के दौरान 325 पेटी (3000 लीटर से ज्यादा) अंग्रेजी शराब बरामद की. ट्रक के ऊपर \'डाक पार्सल, नोएडा से कोलकता\' लिखा हुआ था. बरामद शराब हरियाणा निर्मित बताई जा रही है.



वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से पूर्ण शराबबंदी लागू है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment