योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह को लेकर लालू और मोदी में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

Last Updated 20 Mar 2017 09:45:49 AM IST

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बीजेपी नेता सुशील मोदी के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई.


आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली बड़ी जीत के बाद से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है और दोनों इसके माध्यम से एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

यादव ने उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए लिखा-
\'तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेश बदल लो. शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाए. ज्यादा दुःखी मत होना, ई लोग तुम्हें शपथ ग्रहण में भी नहीं बुलाया.\' 

तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेष बदल लो।शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाये। ज्यादा दुःखी मत होना,ई लोग तुम्हें शपथ ग्रहण में भी नही बुलाया https://t.co/1H5Dt8t9Vo

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 19, 2017


हालांकि यादव ने अपने ट्वीट में सुमो का एक स्क्रीन शॉट भी जोड़ा है जिसमें लिखा गया है कि योगी के मुख्यमंत्री बनने से इतने सदमे में हैं कि क्या गाली दें, समझ नहीं आ रहा है. संभवत: यादव की प्रतिक्रिया  भाजपा नेता के ट्वीट वार के पलटवार के रुप में सामने आई है.


 
इससे पूर्व 11 मार्च को उत्तरप्रदेश समेत 5 राज्यों के लिए मतगणना के दौरान यूपी में भाजपा की सरकार बनने की संभावनाओं के बीच ही मोदी ने ट्वीट कर लालू यादव पर चुटकी लेते
हुए उनसे पूछा दिया था, \'क्या हाल वा?\'.

सुशील मोदी के सवाल पर लालू यादव ने भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया \'ठीक बा देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें उत्तरप्रदेश में नहीं घुसने दिया तो इसका फायदा हुआ\'.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment