पासवान ने की अयोध्या मुद्दे पर कानून की वकालत

Last Updated 19 Mar 2017 06:41:05 PM IST

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के जटिल मुद्दे का समाधान कानूनी तौर पर निकलना चाहिए.


केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (फाइल फोटो)

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पासवान ने संवाददाताओं से कहा, \'अयोध्या का समाधान अदालत के फैसले से निकलना चाहिए.\'
   
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, \'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अयोध्या में राम मंदिर और जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने जैसे विवादास्पद मुद्दों पर कुछ नहीं कहा और इसके बजाय उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों में चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार समाप्त करने और विकास के नाम पर वोट मांगे.\'
   
पासवान ने कहा कि मोदी ने उत्तर प्रदेश की जनता से गरीबों के सशक्तीकरण, विकास और भ्रष्टाचार उन्मूलन की प्रतिबद्धता जताई है और योगी आदित्यनाथ सरकार को इस दिशा में बढ़ना चाहिए.


   
उन्होंने हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रचार की सफलतापूर्वक अगुवाई के लिए मोदी की प्रशंसा की.
   
पासवान ने कहा, \'मोदी की सुनामी में खासतौर पर उत्तर प्रदेश में पूरे विपक्ष का सफाया हो गया है.\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment