श्रीलंकाई सर्वोच्च न्यायालय का मीडिया को 

Last Updated 16 Jan 2010 03:18:14 PM IST


कोलंबो। श्रीलंका के सर्वोच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ ने शुक्रवार को मीडिया को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान निष्पक्ष रहने और निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित दिशा-निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया। सूत्रों के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि सरकारी और निजी प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को न्यायालय के आदेश का पालन करने की आवश्यकता है। परंतु पीठ ने विशेष रूप से सरकारी टेजीविजन और रेडियो को तटस्थता बरतने की चेतावनी दी। संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल सरथ फोंसेका की याचिका पर न्यायालय ने यह आदेश दिया। फोंसेका ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए सरकारी टेलीविजन इंडिपेंडेंट टेलीविजन नेटवर्क (आईटीएन) के खिलाफ याचिका दायर की थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment