रैम्प पर 'साइज जीरो' मॉडल्स ही फिट : विक्टोरिय

Last Updated 19 Feb 2010 01:33:12 PM IST


म्यूजिक बैंड 'स्पाइस गर्ल' की पूर्व सदस्य विक्टोरिया बेकहम ने रैम्प पर 'साइज जीरो' (दुबली-पतली और छरहरी) मॉडल्स के इस्तेमाल को सही ठहराया है। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक गायिका से फैशन डिजाइनर बनी विक्टोरिया का कहना है कि सामान्य मान्यता के अनुसार रैम्प पर चलने वाली ज्यादातर मॉडल्स खुद को भूखा नहीं रखती हैं बल्कि उनके शरीर का आकार प्राकृतिक रूप से छरहरा होता है। विक्टोरिया कहती हैं, इनमें से ज्यादातर लड़कियां प्राकृतिक रूप से दुबली-पतली हैं और मुझे नहीं लगता कि हम उनके दुबली या मोटी होने के आधार पर उनमें भेदभाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह उन्होंने मॉडल के रूप में कुछ लड़कियों का चुनाव किया था और उनके पास आने वाली कुछ लड़कियां बहुत अधिक दुबली थीं। हाल ही में न्यूयार्क फैशन वीक के दौरान अपने वस्त्रों का चौथा संग्रह पेश कर चुकीं विक्टोरिया सीएफडीए (काउंसिल ऑफ फैशन डिजाइनर्स ऑफ अमेरिका) के 'हेल्थ इज ब्यूटी' अभियान में शामिल हुई हैं। उनका विश्वास है कि अब डिजाइनर्स मॉडल्स के चुनाव में बदलाव अपना रहे हैं। वह कहती हैं कि सीएफडीए डिजाइनर्स, स्टाइलिस्ट, कास्टिंग निर्देशकों से मुलाकात कर उन्हें दुबली-पतली नाबालिग मॉडल्स और लड़कियों के साथ काम न करने के लिए कहेगा। सीएफडीए का अभियान डिजाइनर्स को स्वस्थ आकार वाली मॉडल्स के चुनाव के लिए प्रेरित करेगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment