पैदा होते ही 80 साल का बूढ़ा हो गया यह बच्चा

Last Updated 31 Jan 2017 02:08:35 PM IST

बांग्लादेश में एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ है जो 80 साल के बूढ़े जैसा लगता है.


पैदा होते ही 80 साल का बूढ़ा हो गया यह बच्चा

इस बच्चे के पैदा होने की खबर ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर किस कारण से यह बच्चा किसी बूढ़े आदमी जैसा लगता है.

बच्चा बांग्लादेश के मगुरा में जन्मा है, इस बच्चे के चेहरे पर झुर्रियां हैं और आंखें काफी बड़ी और एकदम लाल हैं, बच्चे की पीठ पर भी काफी बाल हैं जैसा कि बूढ़े लोगों में देखे जाते हैं. 
 
इसका पूरा शरीर किसी बेहद बूढ़े व्यक्ति की तरह दिख रहा है, वैसी ही लटकी हुई खाल, बाल और चेहरा.
 
डॉक्टर का कहना है कि बच्चा बिलकुल भी आम नवजात बच्चों जैसा नहीं लग रहा है, उसके चेहरे पर काफी झुर्रियां हैं और उसकी त्वचा बहुत रूखी है, आमतौर पर बच्चों की त्वचा काफी मुलायम होती है और झुर्रियों का तो नामों निशान तक नहीं होता.
 
इस नवजात को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया है, सभी इस बच्चे की एक झलक देखने को आतुर हैं, वैसे बच्चे के माता-पिता उसके जन्म से काफी खुश हैं, उनका कहना है कि अब उनका परिवार पूरा हो गया है और इससे वह बहुत खुश हैं.
 
डॉक्टर्स का कहना है कि यह बच्चा प्रोजेरिया बीमारी से पीड़ित है, यह बीमारी 40 लाख बच्चों में से एक बच्चे को होती है, प्रोजेरिया में बच्चे जल्दी बूढ़े होने लगते हैं और एक आम जिंदगी नहीं जी पाते.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment