कुत्तों को भाता है मृदुल संगीत

Last Updated 29 Jan 2017 02:54:22 PM IST

अगर आप अपने कुत्ते के बहुत ज्यादा भौंकनें से परेशान हो जाते हैं तो इससे निजात पाने के लिए बस कुछ देर के लिए रेगे संगीत या फिर किसी भी प्रकार का मृदुल संगीत बजाएं, इससे आपका कुत्ता शांत हो जाएगा.


(फाइल फोटो)

स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो के वैज्ञानिकों ने एक शोध अध्ययन में पाया है कि जमैका का रेगे संगीत कुत्तों के पसंदीदा मृदुल संगीतों में से एक है.

\'द गार्डियन\' की रिपोर्ट के अनुसार, इस शोध दल ने कुत्ते के बच्चों के एक समूह के बीच कई प्रकार के गाने बजाए तो इस दौरान कुत्तों ने जमीन पर लेटे हुए अधिक समय बिताया. वहीं, कुत्तों में सबसे अधिक सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन तब आया जब रेगे और मृदुल संगीत बजाया गया.

दल ने कुत्तों की हृदय गति का माप कर पाया कि संगीत बजने पर विशेषकर रेगे या मुधर संगीत पर इनका तनाव स्तर कम हुआ.

वैज्ञानिकों ने बताया कि संगीत को लेकर हर एक कुत्ते की अलग-अलग पसंद रही.

रिपोर्ट ने शोध के नेतृत्वकर्ता नील इवान्स के हवाले से बताया, \'इस दौरान विभिन्न संगीतों के मिश्रण ने इस संभावना पर प्रकाश डाला कि मानवों की तरह ही कुत्तों को भी अलग-अलग संगीत पसंद है. रेगे या मृदुल संगीत से इनके व्यवहार में सबसे अधिक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले\'.


 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment