हीरा कारोबारी ने दी अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में कारें

Last Updated 03 Feb 2017 02:49:37 PM IST

गुजरात के हीरा व्यापारी सावजीभाई ढोलकिया ने एक बार फिर दिल खोलकर अपने कर्मचारियों को न्यू ईयर बोनस के रूप में 1200 कारें गिफ्ट की.


हीरा कारोबारी ने दी अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में कारें

इस बार उन्होंने डेटसन रेडी गो कारें बांटी हैं, पिछले कुछ साल से दिवाली और नए साल के मौके पर सावजीभाई अपने कर्मचारियों को भारी-भरकम गिफ्ट-बोनस देते आएं हैं, हालांकि यहां पर एक शर्त है.

ढोलकिया ने सभी गाड़ियों को पांच साल के लोन पर खरीदा है, अगर कोई भी कर्मचारी इन पांच वर्षों में कंपनी को छोड़ता है तो कंपनी उसकी गाड़ी की ईएमआई देना बंद कर देगी, हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के मालिक सावजीभाई ने 2013 में इस ट्रेंड की शुरुआत की थी जब उन्होंने अपने 1260 कर्मचारियों को गाड़ी गिफ्ट में दी थी, नए साल के बोनस के रूप में कुल 1200 डेटसन रेडी देने का ऐलान किया और डेटसन की ओर से एक दिन में ही 650 गाड़ियों की डिलिवरी कर दी है.
 
सावजीभाई ढोलकिया सूरत और सौराष्ट्र में सवजीकाका के नाम से जाने जाते हैं, गुजरात के दुधाला गांव के रहने वाले सवजीभाई 1977 में 12.50 रुपए लेकर अमरेली से सूरत आए थे, सूरत में सवजीभाई ने 1977 में बतौर हीराधीश अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी और उस वक्त महीने में उन्हें 169 रुपए पगार के तौर पर मिलते थे, जिस कंपनी में वो काम करते थे उसी कंपनी के मालिक बन गए हैं, उनकी हीरा और टेक्सटाइल की इंडस्ट्रीज हैं और तकरीबन 5500 से ज्यादा कर्मचारी यहां काम करते हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment