विधानसभा चुनाव: पंजाब में माकपा ने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए माकपा ने शनिवार को 12 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की. भाकपा और रिवॉल्यूशनरी मार्क्सिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (आरएमपीआई) जैसी अन्य वामपंथी पार्टियों के साथ मिलकर माकपा चुनाव लड़ने वाली है.
![]() (फाइल फोटो) |
पंजाब में विधानसभा चुनाव चार फरवरी को होने वाले हैं. माकपा ने एक बयान में कहा कि अवतार सिंह कीर्ति को बटाला, सुखदेव सिंह गोखलवर को तरण तारण बछित्तर सिंह टग्गर को शाहकोट, गुरदयाल दास बैंस को आदमपुर, हरभजन सिंह अटवाल को गढ़शंकर और परमजीत सिंह रोड़ी को बालाचौर (एसबीएस नगर) विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
बयान के मुताबिक, मोहिंदर सिंह संगतपुर को आनंदपुर साहिब, मोटा सिंह को रायकोट, बलजीत सिंह गोरसियान को जगरांव, जरनैल सिंह जनाल को सुनाम और रमेश सिंह आजाद को सनौर विधानसभा सीट से माकपा उम्मीदवार बनाया गया है.
माकपा के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे निर्दलीय उम्मीदवार हितेश पाठक नवांशहर (एसबीएस क्षेत्र) से उम्मीदवार होंगे. वामपंथी पार्टियां पंजाब की कुल 177 विधानसभा सीटों में से 52 पर चुनाव लड़ेंगी. इनमें से भाकपा 25, जबकि आरएमपीआई शेष सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
| Tweet![]() |