पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए 21 उम्मीदवारों ने भरा परचा

Last Updated 13 Jan 2017 07:44:14 PM IST

पंजाब में चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुखपाल सिंह खेड़ा सहित 21 उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.


AAP प्रवक्ता सुखपाल सिंह खेड़ा (फाइल फोटो)

चुनाव कार्यालय के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि परचा दाखिल करने के तीसरे दिन शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी. पूर्व में कांग्रेस में रहे खेड़ा ने अपनी पारंपरिक सीट भोलाठ से परचा दाखिल किया जबकि डोडा अबोहर सीट से निर्दलीय के रूप में किस्मत आजमाएंगे.

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) उम्मीदवार दर्शन सिंह ने गिल (आरक्षित) सीट से अपना परचा दाखिल किया. उनकी पार्टी के सहयोगी जोगिंदर सिंह जिंदू ने फिरोजपुर ग्रामीण (आरक्षित) सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया.

अभी फजिल्का उप जेल में बंद हत्या के आरोपों का सामना कर रहे शिव लाल डोडा ने निर्दलीय के रूप में परचा भरा है . वह पिछले साल एक दलित युवा भीम टांक की हत्या के मामले में जेल में हैं.

अमृतसर लोकसभा सीट के लिए अभी तक किसी ने परचा दाखिल नहीं किया है. निर्वतमान सांसद और पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment