पेट्रोल पंपों से हटेंगे पीएम की तस्वीर वाले होर्डिंग!
Last Updated 13 Jan 2017 06:40:21 AM IST
चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव वाले राज्यों गोवा में पेट्रोल पंपों पर होर्डिगों और उत्तराखंड में तेल कंपनियों द्वारा जारी प्रमाणपत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं.
![]() चुनाव आयोग (file photo) |
उसने कैबिनेट सचिव से चुनाव के दौरान नेताओं के होर्डिग संबंधी उसके निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. इस आदेश का असर उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर में भी पड़ने की संभावना है.
कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को भेजे पत्र में आयोग ने कहा कि उसे गोवा में पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाली होर्डिग के बारे में शिकायतें मिली हैं.
उसने एक हिंदी दैनिक में छपी इस खबर का भी जिक्र किया है कि उत्तराखंड में तेल कंपनियां गैस सब्सिडी छोड़ने वाले एलपीजी ग्राहकों को प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले प्रमाणपत्र दे रही हैं.
| Tweet![]() |