शाह की बंगाल रैली रद्द, भाजपा भड़की

Last Updated 14 May 2019 06:38:47 AM IST

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की पश्चिम बंगाल के जादवपुर जिले के बारुईपुर में सोमवार को होने वाली रैली रद्द हो गई।


शाह की बंगाल रैली रद्द, भाजपा भड़की

पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यहां रैली के लिए किराए पर दी गई जमीन के मालिक ने आयोजन के लिए दी अपनी सहमति वापस ले ली जिसके चलते रैली को रद्द करना पड़ा। इस जमीन को रैली और हेलीपैड बनाने के लिए किराए पर लिया गया था। अमित शाह बारुईपुर के अलावा दक्षिण 24 परगना के कैनिंग और उत्तर 24 परगना के राजारहाट में भी जनसभाएं करने वाले थे। अन्य दो रैलियों के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जमीन के मालिक ने यह कहकर अपनी सहमति वापस ले ली कि इस जमीन को पहले ही रैली का आयोजन करने के लिए किसी और राजनीतिक दल को किराए पर दे दिया गया था। हालांकि भाजपा ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार की निरंकुशता के कारण उन्हें रैली रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा।



तृणमूल ने आरोप नकारे
तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि भाजपा ने कम लोगों के आने की आशंका के कारण रैली रद्द की है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। हमारा इससे कोई संबंध नहीं है। उन्होंने रैली खुद रद्द कर दी क्योंकि उन्हें डर था कि रैली में कम लोग आएंगे।रैली रद्द होने के बाद, बरूईपुर में दोनों प्रतिद्वंद्वी दलों के बीच झड़पें हुईं। प्रदेश भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मारपीट की।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment