दिल्ली की उत्तर-पश्चिम सीट से उदित राज का टिकट कटा, बीजेपी ने सिंगर हंसराज हंस को उतारा
Last Updated 23 Apr 2019 01:39:42 PM IST
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट गायक हंसराज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया है।
![]() BJP ने उदित राज का टिकट काटा (फाइल फोटो) |
यह घोषणा नामांकन दाखिल करने की अंतिम समय सीमा से कुछ घंटों पहले की गई।
उत्तर-पश्चिम दिल्ली से मौजूदा सांसद उदित राज ने सीट से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर इस्तीफा देने और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर खड़ा होने की धमकी दी थी।
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि हंस राज को उम्मीदवार बनाने की घोषणा में देरी के पीछे एक कारण यह भी था।
हंस राज के सामने आम आदमी पार्टी के गुगन सिंह और कांग्रेस के राजेश लिलोठिया की चुनौती होगी।
| Tweet![]() |