वोट डालने से पहले पीएम मोदी ने लिया मां हीराबेन का आशीर्वाद फिर अहमदाबाद में डाला वोट

Last Updated 23 Apr 2019 09:54:21 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वोट डालने से पहले अपनी मां हीरा बाई का आशिर्वाद लेने उनके घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रानिप इलाके में बने मतदान केन्द्र में वोट डाला।


वोट डालने से पहले मोदी ने लिया मां का आशिर्वाद

हीरा बाई अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं।    

मोदी अपनी मां के साथ करीब 20 मिनट तक रहे। मां ने उन्हें आशिर्वाद के तौर पर शॉल, मिठाई तथा नारियल भेंट किया ।    

 प्रधानमंत्री कल रात गांधीनगर के राजभवन में ठहरे थे। आज सुबह सीमित सुरक्षा के साथ वह अपनी मां का आशिर्वाद लेने पहुंचे।    

मां से मिलने के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और बच्चों को उनके साथ सेल्फी भी लेने दी।     

इसके बाद वह रानिप के एक स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए रवाना हो गए।    

प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि मोदी ने उनसे वोट करने की अपील की है।     गुजरात की सभी 26 सीटों पर आज मंगलवार को मतदान हो रहा है।     

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात के गांधीनगर जिले में वोट डाला।    

 

हीरा बा अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं। वह ग्राम पंचायत में बनाए गए मतदान केन्द्र में वोट डालने पहुंचीं। उनके साथ उनके बेटे पंकज मोदी और परिवार के अन्य सदस्य भी मतदान केन्द्र पहुंचे।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment