विश्वसनीयता खो चुका इंडी गठबंधन : योगी
चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यहां कहा कि विपक्षी इंडी गठबंधन अपनी नकारात्मकता के चलते विश्वसनीयता खो चुका है।
![]() यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
उन्होंने कहा कि यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है। योगी ने नगर लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी और अकबरपुर के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
यहां बाबूपुरवा स्थित सेन्ट्रल पार्क में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के पहले आतंकी विस्फोटों में हमारे जवान और निदरेष नागरिक जान गंवाते थे, लेकिन बीते 10 सालों में स्थिति बदल चुकी है, क्योंकि नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद की नाभि पर प्रहार किया है।
उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने तो भगवान राम और कृष्ण के अस्तित्व को ही नकार दिया था। इन्हें भारत नहीं, पाकिस्तान के हितों की चिंता है, इन्हें आतंकवाद और नक्सलवाद की भी चिंता नहीं है।
योगी ने कहा कि आज देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। दुनिया में भी भारत का मान और सम्मान बढ़ा है। गरीबों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आये हैं, सीमाएं भी सुरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री ने यहां ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार, 400 पार के नारे भी लगवाये।
| Tweet![]() |