’इंडिया‘ गठबंधन सत्ता में आया तो बदल जाएगी देश की दिशा और नियति : केजरीवाल

Last Updated 12 May 2024 10:22:14 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा चार जून को सरकार नहीं बना पाएगी। यदि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आता है तो देश की दिशा और नियति दोनों बदल जाएगी।


अंतरिम जमानत दिए जाने के एक दिन बाद शनिवार को आप कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप नेता संजय सिंह व मंत्री आतिशी के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में अपना पहला रोड शो कर रहे थे। खुली छत वाले वाहन पर सवार केजरीवाल और मान ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल का पूरा भाषण प्रधानमंत्री के इर्द-गिर्द रहा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है। इतिहास करवट ले रहा है। मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के विरुद्ध लड़ रहा हूं। मुझे आपके समर्थन की जरूरत है। देश ने कभी किसी तानाशाह को स्वीकार नहीं किया और जनता ने उन्हें हटा दिया। मैं तानाशाही से लड़ने के लिए आपका समर्थन मांगने आया हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल से रिहा होने के बाद मैं सीधे आपके पास आया हूं। मुझे दिल्ली के लोगों की बहुत याद आई। मैं उन करोड़ों लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने दुआ की और मेरे लिए आशीर्वाद भेजा। जेल में रहने के दौरान मैं सोचता था कि मेरी गलती क्या है, जो मुझे गिरफ्तार किया गया। मेरी गलती यह थी कि मैंने लोगों को अच्छे स्कूल और अस्पताल उपलब्ध कराए। मैंने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई। भाजपा ने जेल में 15 दिन के लिए मेरा इंसुलिन बंद कर दिया।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि वे दिल्ली सरकार को पंगु बनाने के लिए सब कुछ बंद करना चाहते हैं।

तिहाड़ जेल में बंद अपने पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को याद करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि उन्होंने स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति बदल दी। सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों की सूरत बदल दी। उन्हें केन्द्रीय शिक्षा मंत्री बनाया जाना चाहिए।

रोड शो में ‘आप’ स्वयंसेवकों ने दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में नारे लगाए।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment