Rahul Attack on Modi : पीएम मोदी की डोर अरबपतियों के हाथों में

Last Updated 12 May 2024 07:40:17 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘टेम्पो वाले अरबपतियों’ का एक ‘कठपुतली राजा’ बताया।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस को ‘अडाणी और अंबानी’ से ‘टेम्पो में नकदी’ मिलने की टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें शुक्रवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में उनके भाषण के कुछ अंश शामिल हैं।

वीडियो के साथ उन्होंने हिंदी में पोस्ट किया, नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं। एक ‘कठपुतली राजा’ जिनकी डोर ‘टेम्पो वाले अरबपतियों’ के हाथों में है।

लखनऊ में कार्यक्रम में गांधी ने प्रधानमंत्री पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया था और कहा था कि वह एक ‘राजा’ हैं।

गांधी ने कार्यक्रम में कहा था, मोदी जी राजा हैं..वह प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं। उन्हें मंत्रिमंडल, संसद या संविधान से कोई लेना-देना नहीं है। वह 21वीं सदी के राजा हैं और दो या तीन फाइनेंसर के लिए मुखौटा हैं जिनके पास वास्तविक शक्ति है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर ‘अंबानी और अडाणी’ के साथ ‘सौदा’ करने का आरोप लगाया था और पूछा था कि क्या पार्टी को उन्हें ‘गाली देना’ बंद करने के लिए दो उद्योगपतियों से ‘काले धन का टेम्पो भरा’ मिला था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment