Lok Sabha Election 2024 Phase 4: चौथे चरण का प्रचार खत्म, लोस की 96 सीटों के लिए वोटिंग कल
Lok Sabha Election 2024 Phase 4: लोकसभा चुनाव- 2024 के चौथे चरण की 96 सीटों के लिए शनिवार को शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया। इन सीटों पर 13 मई को मतदान होगा।
![]() चौथे चरण का प्रचार खत्म, लोस की 96 सीटों के लिए वोटिंग कल |
इस चरण में उत्तर प्रदेश की कुल 13 लोकसभा और एक विधानसभा सीट के लिए चुनाव होना है। इसी तरह बिहार में 5, मध्य प्रदेश में 8 सीटों के लिए चुनाव होना है।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4: इस चरण में जिन दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है उनमें ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, साक्षी महराज सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी, तेलुगूदेशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आदि प्रमुख हैं।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4: चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फरुरुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीटें आती हैं।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4: चतुर्थ चरण की 13 लोकसभा सीटों में आठ सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और पांच सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। चतुर्थ चरण के इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों की चुनावी तकदीर का फैसला दो करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता करेंगे।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में चतुर्थ चरण के अंतर्गत प्रदेश में 13 मई, सोमवार को 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा ददरौल (शाहजहांपुर जिला) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए मतदान होगा। ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4: ददरौल विधानसभा सीट पर 2022 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर निर्वाचित मानवेंद्र सिंह के निधन की वजह से उप चुनाव हो रहा है । यहां भाजपा ने दिवंगत मानवेंद्र सिंह के पुत्र अरविंद सिंह और सपा ने पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4: इस बीच राजनीतिक दलों ने एक दूसरे प्रतिद्वंद्वी पर जमकर तीर चलाए और अलग-अलग दावे किये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार में कानपुर में रोड शो किया।
| Tweet![]() |