Lok Sabha Election 2024 : अमित शाह ने केजरीवाल पर पलटवार, कहा- पूरे 5 साल पीएम रहेंगे मोदी
Last Updated 12 May 2024 07:14:30 AM IST
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे।
![]() शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं मोदी |
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर यह दावा करने के लिए निशाना साधा कि प्रधानमंत्री 75 साल की उम्र संबंधी ‘नियम’ का हवाला देकर शाह को अपना उत्तराधिकारी बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के संविधान में ऐसी किसी आयु सीमा के बारे में कुछ नहीं लिखा है।
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा में कोई भ्रम नहीं है।
शाह केजरीवाल के इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे कि मोदी केंद्रीय गृह मंत्री को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं क्योंकि वह (मोदी) अगले साल 75 साल के हो जाएंगे।
| Tweet![]() |