Budget 2017: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 3 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री

Last Updated 01 Feb 2017 09:09:48 AM IST

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को संसद में वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट पेश किया. जानिए, बजट में वित्त मंत्री ने क्या-क्या ऐलान किए.

  • 13:58 : राहुल गांधी बोले, यह शेरो-शायरी का बजट था. इसमें किसानों और युवाओं के लिए कुछ भी नहीं है
  • 13:48 : बजट में महिलाओं और बच्चों पर खास ध्यान दिया गया है: PM
  • 13:48 : डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के प्रयासों से टैक्स चोरी की आशंकाएं कम होंगी और कालेधन पर नियंत्रण करना आसान होगा: PM
  • 13:47 : हमारी सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है: PM
  • 13:46 : ऐतिहासक बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री को बधाई: PM
  • 13:46 : बजट में ऐसी व्यवस्था जिससे देश विकास के रास्ते पर चल पड़ेगा: PM
  • 13:46 : बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक कल्याण आदि सभी क्षेत्र के लिए उपाय किए गए: PM
  • 12:58 : वित्त मंत्री का बजट भाषण समाप्त, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
  • 12:58 : एक करोड़ रुपये से अधिक की आय पर 15 प्रतिशत का अधिभार बना रहेगा
  • 12:51 : 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक की सालाना आय पर 10 फीसद की दर से अधिभार लगाया जाएगा, इससे सरकार को 2,700 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे
  • 12:50 : 3 लाख तक आय वाले व्यक्तियों पर कोई टैक्स नहीं, पहले यह सीमा 2.5 लाख रुपये थी
  • 12:50 : 2.5 लाख से 5 लाख तक की सालाना आय पर टैक्स की दर 10 से घटाकर पांच फीसदी की गई
  • 12:46 : मार्च तक बैंकों में 10 लाख पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी
  • 12:46 : राजनीतिक पार्टियां अपने दानदाताओं से 2,000 रुपये से अधिक का चंदा चेक या डिजिटल माध्यम से ही ले सकेंगी
  • 12:46 : राजनीतिक पार्टी किसी व्यक्ति से 2,000 रुपये से अधिक का कैश चंदा नहीं ले सकेंगे
  • 12:46 : राजनीतिक पार्टी किसी व्यक्ति से 2,000 रुपये से अधिक का कैश चंदा नहीं ले सकेंगे
  • 12:39 : सरकार ने तीन लाख रुपये से अधिक के लेनदेन में कैश के प्रयोग पर पाबंदी की कालेधन पर एसआईटी की सिफारिश को स्वीकार किया. आयकर कानून में इसके लिए संशोधन किया जाएगा
  • 12:36 : बजट में आवास क्षेत्र के लिए कर में कई रियायतें. सस्ते घरों की योजना में बड़े घर होंगे
  • 12:34 : हम टैक्स रेट को व्यवहारिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. छोटी कंपनियों को टैक्स में छूट की घोषणा की गई. 50 करोड़ रुपये सालाना तक का कारोबार करने वाली कंपनियों पर कंपनी आयकर की दर घटाकर 25 प्रतिशत की गई
  • 12:34 : हमारा समाज काफी हद तक कर अनुपालन नहीं करता है. नोटबंदी की वजह से लोगों को अपनी आय बतानी पड़ी
  • 12:33 : वित्त मंत्री ने शायरी पढ़ी- नई दुनिया है, नया दौर है, नई है उमंग, कुछ हैं पहले के तरीके तो कुछ हैं आज के रंग-ढंग, रोशनी आकर अंधेरे से जो टकराई, कालेधन को भी बदलना पड़ा अपना रंग
  • 12:32 : सरकार के द्वारा किए गए गंभीर प्रयासों के कारण चालू वित्त वर्ष की तीन तिमाहियों में अग्रिम व्यक्तिगत आयकर भुगतान में 34.8 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि हुई
  • 12:27 : 8 नवंबर से 30 नवंबर के दौरान 1.09 करोड़ खातों में औसत 5 लाख से अधिक जमा किए गए
  • 12:25 : पूरे देश में 50 लाख से अधिक आय दिखाने वाले लोगों की संख्या केवल 1.72 लाख है
  • 12:25 : 2016-17 के लिए 5.97 लाख कंपनियों ने अपने आय का विवरण प्रस्तुत किया है. 2015-16 में 3.7 करोड़ व्यक्तियों में से 99 लाख लोगों ने 2.5 लाख की छूट सीमा से कम आय दिखाई
  • 12:24 : भारत में टैक्स से आने वाली आय काफी कम है. असंगठित क्षेत्र में लगे 4.2 करोड़ व्यक्तियों में से केवल 1.74 करोड़ आय का आंकड़ा देते हैं.
  • 12:24 : बजट 2017-18 में कुल व्यय 21.47 लाख करोड़ रुपये रखा गया है.
  • 12:22 : अब 90 प्रतिशत से अधिक एफडीआई प्रस्तावों को स्वत: मार्ग से मंजूरी दी जा रही है
  • 12:21 : देश से धन लेकर विदेश भाग जाने वाले लोगों की संपत्ति जब्त करने के लिए कानून बनाएगी सरकार
  • 12:20 : 2017-18 के लिए राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.2 प्रतिशत तथा 2018-19 में तीन प्रतिशत रखने का लक्ष्य. अगले वित्त वर्ष में राजस्व घाटा जीडीपी का 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान
  • 12:18 : रक्षा क्षेत्र के लिए 86,484 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय सहित कुल 2,74,114 करोड़ रुपये का आबंटन. इसमें पेंशन राशि शामिल नहीं
  • 12:18 : सवा करोड़ लोगों ने भीम (BHIM) ऐप को अपनाया, भीम यूजर के लिए रेफरल स्कीम. भीम ऐप में कारोबारियों को कैशबैक मिलेगा
  • 12:16 : डेढ लाख गांवों में ब्रॉडबैंड सेवा पहुंचाई जाएगी. मुख्य डाकघरों को पासपोर्ट सेवा देने का फ्रंट कार्यालय बनाया जाएगा
  • 12:15 : आरबीआई में भुगतान नियामकीय बोर्ड बनाने का प्रस्ताव. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रेफरल बोनस योजना, कैश बैक योजना शुरू की जाएगी. आधार युक्त भुगतान प्रणाली भी जल्द शुरू होगी
  • 12:10 : वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 2.44 लाख करोड़ रुपये देने का लक्ष्य
  • 12:08 : सरकार काला जार, फाइलेरिया को 2017, लेप्रोसी को 2018, चेचक को 2020 और टीबी को 2025 तक खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध
  • 12:07 : आदर्श दुकान एवं प्रतिष्ठान विधेयक महिलाओं को रोजगार के अतिरिक्त अवसर देगा. वरिष्ठ नागरिकों को आठ प्रतिशत गारंटीशुदा रिटर्न के लिए एक योजना
  • 12:07 : इंद्रधनुष योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 2017-18 10,000 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी
  • 12:06 : वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए रेलवे हेतु 55000 करोड़ रुपये का बजट दिया गया.
  • 12:06 : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रतिदिन 133 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी
  • 12:05 : स्वास्थ्य उपकरणों की लागत कम करने के लिए नए नियम तैयार किए जाएंगे
  • 12:05 : राजमार्गों के लिए 2017-18 में 64,900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • 12:04 : राष्ट्रीय आवास बैंक 2017-18 में 20,000 करोड़ रुपये के व्यक्तिगत आवास ऋणों के लिए पुनर्वित्त सुविधा उपलब्ध कराएगा.
  • 11:59 : 1.5 लाख स्वास्थ्य उपकेंद्रों को स्वास्थ्य वेलनेस केंद्रों में बदला जाएगा
  • 11:59 : प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों का 600 जिलों तक विस्तार होगा. 100 अंतरराष्ट्रीय कौशल केंद्र खोले जाएंगे जिससे लोगों को विदेशों में नौकरी में मदद मिलेगी
  • 11:59 : बजट में फ्लूयोरॉइड और आर्सेनिक प्रभावित 28,000 रिहायशों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव. गांवों में अक्टूबर 2016 तक स्वच्छता का कवरेज 60 प्रतिशत. पहले यह 42 प्रतिशत था, इस प्रकार कुल 18 प्रतिशत की वृद्धि.
  • 11:58 : सड़कों, हवाई अड्डों और अन्य बुनियादी क्षेत्रों के लिए 2017-18 में 2,41,387 करोड़ रुपये का आवंटन.
  • 11:58 : पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. एयरपोर्ट के अपग्रेडेशन के लिए जमीन को लेकर बने कानून में संशोधन किया जाएगा.
  • 11:57 : ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाए जाएंगे, 2019 तक इस काम को समाप्त कर लिया जाएगा. कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना लाई जा रही है.
  • 11:55 : सरकार नयी मेट्रो रेल नीति की घोषणा करेगी . आईसीआरटीसी के जरिये ई टिकट बुकिंग पर सेवा कर समाप्त होगा.
  • 11:55 : 2017-18 में 25 रेलवे स्टेशनों का दोबारा विकास किया जाएगा. 500 स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा. 7,000 स्टेशनों पर सौर ऊर्जा की व्यवस्था होगी
  • 11:54 : 2017-18 में 3500 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने का प्रावधान किया गया है. 2020 तक चौकीदार वाले फाटक खत्म कर दिए जाएंगे.
  • 11:53 : रेलवे यात्रियों की सुरक्षा, सफाई, विकास और आय पर फोकस करेगी. रेलवे अतिरिक्त संसाधनों से पैसा जुटाने की कोशिश करेगी. टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी
  • 11:52 : रेलवे को केंद्रीय बजट से 2017-18 में 55,000 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी. रेलवे का कुल पूंजीगत निवेश 1.31 लाख करोड़ रुपये रखने का प्रस्ताव.
  • 11:52 : वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार कार्ड आधारित स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएंगे.
  • 11:50 : एससी, एसटी और अल्पसंख्यकों के विकास के लिए भी सरकार खास ध्यान दे रही है. अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 4195 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है
  • 11:49 : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में प्रतिदिन 133 किलोमीटर सड़क निर्माण. 2011-14 के दौरान औसत सड़क निर्माण 73 किलोमीटर प्रतिदिन था.
  • 11:49 : अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 2017-18 में आवंटन 35 प्रतिशत बढ़ाकर 52,393 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • 11:49 : झारखंड, गुजरात में दो नए एम्स का प्रस्ताव. ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक नियमों में बदलाव का प्रस्ताव.
  • 11:48 : 14 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों में महिला शक्ति केंद्रों के लिए 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे
  • 11:47 : 350 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के साथ स्वयं प्लेटफार्म का प्रस्ताव
  • 11:47 : हमें वैश्विक वृद्धि के इंजन के तौर पर देखा जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भारत को बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर देखता है.
  • 11:46 : उच्च शिक्षा की सभी परीक्षाओं के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाई जाएगी, सीबीएसई और अन्य एजेंसियों को मुक्त किया जाएगा
  • 11:46 : प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह में 36 प्रतिशत वृद्धि, जनवरी में विदेशी मुद्रा भंडार 361 अरब डॉलर जो 12 महीनों की जरूरत के लिए पर्याप्त.
  • 11:46 : सभी 648 कृषि विज्ञान केंद्रों में योग्य स्थानीय उद्यमियों द्वारा सूक्ष्म मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी.
  • 11:39 : दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए 2017-18 में 2,814 करोड़ रुपये का प्रावधान. ग्रामीण और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 2017-18 में 1,87,223 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • 11:36 : वर्ष 2017-18 में मनरेगा के लिए 48,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 2016-17 में इसके लिए 38,500 करोड़ रुपये रखे गए थे.
  • 11:36 : 1 मई 2018 तक देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी
  • 11:34 : मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण से जुड़ी सब्सिडी योजना की अवधि 15 से बढ़ाकर 20 साल की. प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत 2019 तक एक करोड़ घर दिए जाएंगे
  • 11:34 : चालू खाता घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में घटकर 0.3 प्रतिशत रहा. पिछले वित्त वर्ष में यह एक प्रतिशत था. कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 4.1 प्रतिशत रहने का अनुमान.
  • 11:33 : 2019 तक एक करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला जाएगा. 50,000 ग्राम पंचायतों को भी गरीबी मुक्त किया जाएगा
  • 11:33 : अनुबंधित खेती के लिए एक आदर्श कानून बनाया जाएगा. हम गरीबों की भलाई के लिए आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाते रहेंगे.
  • 11:32 : विश्व बैंक का अनुमान 2017-18 में वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत और 2018-19 में 7.8 प्रतिशत रहेगी
  • 11:32 : फसल बीमा योजना के लिए 2017-18 में 9,000 करोड़ रुपये का प्रावधान. इस योजना का कवरेज 2016-17 के 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 2017-18 में 40 प्रतिशत तथा 2018-19 में 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य.
  • 11:28 : बजट में इस बार 10 बड़ी चीजों पर फोकस किया गया है, इनमें किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने, डिजिटल इकॉनमी, सोशल सिक्योरिटी, आवास, फाइनेंशल सेक्टर जैसी चीजों को शामिल किया गया है.
  • 11:27 : बजट में कृषि ऋण के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य, किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने और डिजिटल अर्थव्यवस्था सहित बजट में 10 बिंदुओं पर जोर दिया गया है.
  • 11:26 : सरकार पहली बार रेल बजट को भी केंद्र बजट के साथ पेश कर रही है. रेल बजट को आम बजट में मिलाना ऐतिहासिक कदम. इससे रेलवे सरकार की राजकोषीय नीति के केंद्र में आ गई है: जेटली
  • 11:25 : हम जेएएम यानी जनधन, आधार और मोबाइल की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. बजट में गांवों के विकास पर ज्यादा फोकस किया गया है. बजट में ग्रामीण इलाकों, गरीबी उन्मूलन व बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने पर जोर दिया गया है.
  • 11:23 : वित्त मंत्री ने शायरी पढ़ी, जो बात नई है, उसे अपनाइए आप. डरते हैं क्यों नई राह पर चलने से, हम आगे आगे चलते हैं, आइए आप
  • 11:23 : नोटबंदी की वजह से जीडीपी की साफ और सच्ची तस्वीर सामने आएगी, अर्थव्यवस्था स्वच्छ होगी. विश्व बैंक ने भारत की जीडीपी वृद्धि को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है.
  • 11:23 : नोटबंदी की परेशानियां जल्द समाप्त होंगी, अगले वर्ष तक समस्या नहीं जाएगी.
  • 11:23 : पिछले एक दशक में टैक्स की चोरी करना लोगों की आदत बन गई थी, इसमें गरीबों का नुकसान था. नोटबंदी से होने वाले फायदे गरीबों तक पहुंचाए जाएंगे, बैंक भी कर्ज की दरों को कम कर पाएंगे.
  • 11:18 : गांधी जी ने कहा था कि सही दिशा में उठाया गया कदम कभी असफल नहीं होता. बैंकों में बढ़ी जमा से ब्याज दरों को नीचे लाने में मदद मिलेगी.
  • 11:18 : नोटबंदी अर्थव्यवस्था को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में से एक है. इसके दीर्घकालिक फायदे मिलना तय है.
  • 11:16 : हम विवेकाधीन प्रशासन से नीति आधारित प्रशासन की ओर मुड़ चुके हैं. सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाई. नोटबंदी साहसिक और निर्णायक फैसला रहा: जेटली
  • 11:16 : भारत निर्माण उद्योग के मामले में दुनिया में पहले हम 9वें स्थान पर थे अब छठे स्थान पर पहुंच गये हैं.
  • 11:15 : चालू घटा भी घटकर जीडीपी का 0.3 फीसदी रह गया है
  • 11:15 : सरकार ने महंगाई को काबू करने में सफलता पाई. हमने अपनी आर्थिक नीतियों में काफी सुधार किया है.
  • 11:13 : दोहरे अंक की मुद्रास्फीति नियंत्रण में, सुस्त वृद्धि तेज वृद्धि में बदली, कालेधन के खिलाफ लड़ाई छेड़ी: वित्त मंत्री
  • 11:13 : भारत दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं के बीच एक उभरते हुए सितारे के रूप में सामने आया है
  • 11:11 : हम ऐसे माहौल में बजट पेश कर रहे हैं जब वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में अनिश्चितता जारी है. हमारे सामने चुनौती थी कि हम धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएं.
  • 11:10 : हम इस तरह के कदम लगातार उठाते रहेंगे जिससे महिलाओं, मजदूरों, किसानों, गरीबों और पिछड़े लोगों तक विकास पहुंचे
  • 11:10 : हमारी सरकार से लोगों की ढेरों उम्मीदें हैं. सरकार को जनता के धन के पहरेदार के रूप में देखा जा रहा है.
  • 11:03 : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पढ़ना शुरू किया
  • 11:03 : लोकसभा में कांग्रेस का हंगामा
  • 11:02 : स्पीकर ने कहा, कल सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी
  • 11:02 : मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, बजट कल भी पेश हो सकता है.
  • 11:01 : संसद में कांग्रेस ने बजट पेश किए जाने का विरोध किया.
  • 10:39 : स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, बजट आज ही पेश होगा. बजट पेश करना संवैधानिक जिम्मेदारी है.
  • 10:33 : संसद स्थगित करने की बात पर सपा नेता नरेश अग्रवाल बोले- हां, परंपरा तो यही रही है लेकिन ये सरकार परंपरा का निर्वहन नहीं करती.
  • 10:28 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे, 11 बजे पेश होगा बजट
  • 10:27 : वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, मुझे आज 11 बजे आम बजट-2017 पेश करते हुए देखें
  • 10:05 : कांग्रेस ने बजट को टालने की बात की मांग की. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- सांसद के निधन पर सदन स्थगित होता है. अभी बजट पेश करना अमानवीय.
  • 9:56 : प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 16.67 अंकों की गिरावट के साथ 27,639.29 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.10 अंकों की कमजोरी के साथ 8,556.20 पर कारोबार करते देखे गए.
  • 9:56 : जेटली के आम बजट पेश करने से कुछ घंटों पहले देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट देखी गई.
  • 9:49 : सूटकेस के साथ संसद पहुंचे वित्त मंत्री जेटली, 11 बजे पेश होगा बजट
  • 9:35 : मोदी सरकार अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करने जा रही है. हर बार की तरह इस बार भी लोग ये जानना चाहते हैं कि सरकार के पिटारे से क्या निकलेगा.
  • 9:29 : पहले वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार का बयान आया था कि आज के बजाय कल यानि गुरुवार को बजट पेश हो सकता है
  • 9:26 : हालांकि बजट आज पेश किया जाए या नहीं इस पर आखिरी फैसला स्पीकर सुमित्रा महाजन लेंगी
  • 9:26 : लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आज ही बजट पेश होगा
  • 9:25 : केरल से सांसद और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता ई अहमद के निधन के चलते आज संसद की कार्यवाही को स्थगित होने और बजट पेश होने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है
  • 9:24 : इसके बाद बजट के आज ही पेश होने की उम्मीद बढ़ गई है.
  • 9:23 : वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट के दस्तावेज वाला सूटकेस लेकर वित्त मंत्रालय से संसद के लिए रवाना हो गए हैं.
बजट 2017

वित्तमंत्री ने छोटे करदाताओं के साथ ही छोटी कंपनियों को भी आयकर में राहत दी है.

जेटली ने छोटे करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए 2.5 लाख रुपये और पांच लाख रुपये के बीच की व्यक्तिगत आय पर कर दर 10 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने की घोषणा की. जिन कंपनियों का कारोबार 50 करोड़ रुपये सालाना से कम है, उनके लिए आयकर घटाकर 25 फीसदी कर दिया गया है.

आम बजट 2017-18 में देश में तीन लाख रुपये से अधिक के नकद लेनदेन पर रोक लगा दी गई है. वित्तमंत्री ने संसाधन जुटाने के लिए भी कई कदमों की घोषणा की. इसके तहत आयकर अधिनियम की धारा 115 बीबीडीए के प्रावधानों को विस्तृत करने का प्रस्ताव है, जिनमें धारा 12एए के अंतर्गत अथवा धारा 10 (23सी) में उल्लिखित पंजीकृत घरेलू कंपनियों अथवा न्यास या संस्था अथवा निधि को छोड़ सभी निवासी व्यक्तियों के मामले में लाभांश आय के 10 लाख रुपये से अधिक होने पर 10 प्रतिशत दर से कर लगाने का प्रावधान है. इस समय यह प्रावधान केवल व्यक्तियों, हिन्दू अविभक्त परिवारों (एचयूएफ) और कंपनियों पर लागू है.

इसके साथ ही एक अक्टूबर, 2004 के बाद अधिग्रहीत सूचीबद्ध शेयरों के हस्तांतरण के मामले में हासिल दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ से छूट पर कुछ बंदिशें लगाई गई हैं.

वित्तमंत्री ने कहा, "बजट में कुल व्यय 21,47,000 करोड़ रुपये रखा गया है. सरकार का जोर राजस्व और पूंजीगत खर्च बढ़ाने पर है. आर्थिक मामलों के विभाग को नई योजनाओं के लिए 3,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. रक्षा खर्च में पेंशन मद को मिला कर 2,74,114 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. राजकोषीय घाटे का लक्ष्य जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का 3.2 फीसदी रखा गया है, जिसे अगले साल घटाकर तीन फीसदी कर दिया जाएगा. वित्त वर्ष 2017-18 के लिए राजस्व घाटे को 1.9 फीसदी रखा गया है."

वित्तमंत्री ने कहा, "हमारा समाज कर न चुकानेवाला समाज है, जिसके कारण ईमानदार लोगों पर कर बोझ बढ़ जाता है. देश का प्रत्यक्ष कर संग्रह अर्थव्यवस्था के आय और खर्च के पैटर्न के अनुरूप नहीं है. संगठित क्षेत्र में कुल 4.2 करोड़ लोग कार्यरत हैं, जिसमें से 3.74 करोड़ लोग ही रिटर्न भरते हैं. देश में 50 लाख रुपये से अधिक आमदनी दिखानेवाले केवल 1.72 लाख लोग हैं, जबकि 2.5 लाख रुपये से अधिक आमदनी दिखानेवाले 99 लाख लोग हैं."

वित्तमंत्री ने कहा, "नोटबंदी के बाद 1.48 करोड़ बैंक खातों में 80 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रकम जमा हुई है. वित्त वर्ष 2013-14 में 11.38 लाख रुपये का कर राजस्व इकट्ठा किया गया, जिसमें वित्त वर्ष 2014-15 में नौ फीसदी की वृद्धि हुई तथा वित्त वर्ष 2015-16 में 19 फीसदी की वृद्धि हुई. पिछली तीन तिमाहियों में अग्रिम कर वृद्धि दर 34.8 फीसदी रही है. निजी आयकर के अग्रिम कर की वृद्धि दर चालू वित्तवर्ष की पहली तीन तिमाहियों में 34.8 फीसदी रही है."

वित्तमंत्री ने कहा कि गरीबों को चिटफंड योजनाओं से बचाने की तत्काल आवश्यकता है, जिसका मसौदा जल्द ही जारी किया जाएगा.

जेटली ने कहा कि एलएनजी पर सीमा शुल्क पांच फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है.

उन्होंने ने अपने बजट भाषण में कहा, "आजादी के 70 सालों बाद भी देश में राजनीतिक चंदे की पारदर्शी प्रणाली नहीं बन पाई है. अब राजनीतिक दल 2,000 रुपये तक का चंदा नकद ले सकेंगे, हालांकि राजनीतिक दलों को चंदे के श्वेत बताने की जरूरत नहीं है. चुनाव आयोग ने इसका प्रस्ताव किया था. राजनीतिक दल 2,000 रुपये से अधिक का चंदा चेक और डिजिटल भुगतान के माध्यम से ले सकेंगे."

उन्होंने ग्रामीण भारत पर विशेष जोर देने की बात की और कहा कि अगले पांच सालों में किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में किसानों को 10 लाख करोड़ रुपये ऋण के रूप में दिए जाएंगे, जिसपर 60 दिनों तक कोई ब्याज नहीं लगेगा.

वित्तमंत्री ने आम बजट को सदन पटल पर रखते हुए कहा कि नाबार्ड के माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों के लिए अगले तीन सालों में 1900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. किसानों को कृषि उत्पादों की सफाई और पैकेजिंग के लिए 75 लाख रुपये दिए जाएंगे. दुग्ध उत्पादों के प्रसंस्करण के लिए डेयरी प्रोसेसिंग इंफ्रा फंड स्थापित किया जाएगा.

उन्होंने कहा, "मनरेगा (महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना) के लिए अबतक का सर्वाधिक 48,000 करोड़ रुपये जारी किया गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को 19,000 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2016-17 में 133 किलोमीटर सड़क का प्रतिदिन निर्माण किया गया, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 73 किलोमीटर प्रतिदिन था. मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी बढ़कर 55 फीसदी हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता में 2014 में 42 फीसदी सुधार हुआ था, जो अब बढ़कर 60 फीसदी है."

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत धन की कमी से जूझ रहे शिशु, किशोर और तरुणों को ऋण मुहैया कराने के लिए 2.44 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. स्टार्ट-अप इंडिया योजना के तहत 16,000 से ज्यादा नए उद्यम स्थापित हुए हैं.

वित्तमंत्री ने बजट भाषण में कहा, "भारत डिजिटल क्रांति के मुहाने पर खड़ा है. भीम एप को बढ़ावा देने के लिए दो नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं. अब तक 125 लाख लोगों ने भीम एप को अपनाया है, साथ ही अतिरिक्त 10 लाख पॉइंट ऑफ सेल मशीनें भी लगाई गई हैं."

वित्तमंत्री ने कहा, "मुख्य डाकघरों में अब पासपोर्ट सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. सैन्यकर्मियों के लिए केंद्रीकृत सैन्य यात्रा प्रणाली विकसित की गई है, जिससे वे टिकटों की बुकिंग कर पाएंगे. रक्षा मंत्रालय के पूंजीगत खर्च 9.3 फीसदी बढ़ाया गया है. पिछले साल यह 78,000 करोड़ रुपये था, जिसे बढ़ाकर 86,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है."

जेटली ने आगे कहा, "2019 तक एक करोड़ घरों के निर्माण का लक्ष्य है. इसके लिए पिछले साल 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था, जिसे बढ़ाकर इस वित्त वर्ष में 23,000 करोड़ रुपये किया गया है. ग्रामीण इलाकों में रोजगार और बुनियादी संरचनाएं मुहैया कराई जाएंगी. 2019 तक 50,000 ग्राम पंचायतों को गरीबीमुक्त कर दिया जाएगा."

वित्तमंत्री ने कहा, "महिलाओं और बच्चों के लिए मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आवंटन 1.56 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.84 लाख करोड़ कर दिया गया है. हमें देश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की जरूरत है, इसके लिए मेडिकल की सीटें बढ़ाई जाएंगी."

उन्होंने कहा, "झारखंड और गुजरात में दो नए एम्स स्थापित किए जाएंगे. देश को 2025 तक टीबी मुक्त कर दिया जाएगा. शिशु मृत्यु दर 2018 में घटा कर 34 तक और 2019 में 28 तक लाने की योजना है. कालाजार और फाइलेरिया जैसी बीमारियों को 2017 तक और कुष्ठ रोग को 2018 तक और खसरा को 2020 तक खत्म करने की कार्ययोजना बनाई गई है."

इस साल से रेल बजट को आम बजट में मिला दिया गया है. वित्तमंत्री ने रेलवे के लिए कुल 1,31,000 करोड़ रुपये आवंटित किया है.

वित्तमंत्री ने कहा, "उनका जोर मुख्य रूप से सुरक्षा, स्वच्छता और विकास व लेखा सुधारों पर है. कम से कम 25 रेलवे स्टेशनों को विशेष रूप से विकसित किया जाएगा, 500 रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिहाज से विकसित किया जाएगा. अगले पांच सालों में एक लाख करोड़ रुपये का रेल सुरक्षा फंड बनाया जाएगा. अब आईआरसीटीसी की बुकिंग पर सेवा शुल्क नहीं देना होगा. 2019 तक रेल के सभी डिब्बों में बायोटॉयलेट लगा दिए जाएंगे. मेट्रो रेल की एक नई नीति बनाई जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से अभिनव कोष जुटाने पर ध्यान दिया जाएगा."

वित्तमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्गो के लिए 64,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया तथा अन्य बुनियादी संरचनाओं में भारी निवेश की घोषणा की. अवसंरचना क्षेत्र को 3,96 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया. देश को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए 745 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया.

वित्तमंत्री ने वित्त वर्ष 2017-18 में एफआईपीबी (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) को भंग करने का फैसला किया गया है. यातायात क्षेत्र को 2.41 करोड़ रुपये और भारत नेट परियोजना को 10,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. 50 लाख ग्राम पंचायतों में हाईस्पीड ब्रॉडबैंड और हॉट स्पॉट की सुविधा बहुत कम शुल्क में दी जाएगी. जेटली ने कहा कि साइबर सुरक्षा के लिए एक कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस दल गठित किया जाएगा.

बजट से जुड़ा हर अपडेट...

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment