दिल्ली के एक निजी फार्महाउस में शिफ्ट हुए पूर्व उपराष्ट्रपति, वकीलों ने दी विदाई

Last Updated 02 Sep 2025 11:08:39 AM IST

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपना आधिकारिक आवास छोड़कर दिल्ली के छतरपुर के एक निजी फॉर्महाउस में शिफ्ट किया है, जो इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय चौटाला का है।


पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति एन्क्लेव से निजी आवास में शिफ्ट होने पर 24 से अधिक अधिवक्ताओं ने विदा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कई अधिवक्ता धनखड़ के साथ दक्षिण दिल्ली में स्थित फार्म हाउस में गए जहां वह तब तक रहेंगे जब तक उन्हें उपराष्ट्रपति पद पर रहने के कारण मिलने वाला बंगला मिल नहीं जाता। इन अधिवक्ताओं में से अधिकांश अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के थे।

धनखड़ अपने पद से इस्तीफा देने के छह सप्ताह बाद सोमवार शाम को अपने आधिकारिक आवास से छतरपुर क्षेत्र में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय चौटाला के स्वामित्व वाले एक निजी फार्महाउस में चले गए।

धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को मानसून सत्र के पहले दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और तब से वह सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर हैं। वह सोमवार तक संसद भवन के पास उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रह रहे थे।

देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव नौ सितंबर को होना है। इसी दिन देश को नया उपराष्ट्रपति मिलेगा।

उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा चुने गए महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार एवं उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी से है।

उपराष्ट्रपति के रूप में धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 को समाप्त होना था।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment