गाजा हमले में अल जजीरा के 5 पत्रकारों की हत्या पर बोलीं प्रियंका गांधी- इस्राइली हिंसा से नहीं टूटेगा सच का साथ देने वालों का हौसला

Last Updated 12 Aug 2025 11:43:50 AM IST

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की ‘निर्मम हत्या’ फलस्तीनी सरजमीं पर किया गया एक और घृणित अपराध है।


उन्होंने कहा कि सच्चाई के लिए खड़े होने का असीम साहस, इजराइल की हिंसा और नफरत से कभी नहीं तोड़ा जा सकता।

अल-जजीरा मीडिया नेटवर्क के अनुसार, गाजा सिटी में पत्रकारों के शिविर पर किए गए एक लक्षित इजराइली हमले में अल-जजीरा के पत्रकार अनस अल-शरीफ और उनके चार सहकर्मियों की मौत हो गई।

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की निर्मम हत्या फलस्तीनी सरजमीं पर किया गया एक और जघन्य अपराध है।’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘सच्चाई के लिए खड़े होने का असीम साहस, इजराइली हिंसा और नफरत से कभी नहीं टूटेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी दुनिया में जहां मीडिया का बड़ा हिस्सा सत्ता और व्यापार का गुलाम बन चुका है, इन बहादुर लोगों ने हमें सच्ची पत्रकारिता का मतलब याद दिलाया। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

 

प्रियंका गांधी गाजा में इजराइल की कार्रवाई के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही हैं और फलस्तीनियों के साथ एकजुटता जता रही हैं।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने सोमवार को पत्रकारों के शिविर को निशाना बनाने वाले रविवार के हवाई हमले की निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन बताया।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment