इंदिरा गांधी ने सावरकर के नाम पर जारी किया था डाक टिकट: गिरिराज सिंह ने राहुल से कहा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वीडी सावरकर के खिलाफ अक्सर तीखी टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की और कहा कि उनकी दादी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हिंदुत्व विचारक को सम्मान दिया था और यहां तक कि उनके नाम पर एक डाक टिकट भी जारी किया था।
![]() |
‘‘सिंह ने सावरकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सावरकर एक महान आत्मा थे जो देश के लिए जिए।’’
‘‘मंत्री ने लोगों से सावरकर के पदचिह्नों पर चलने और ‘राष्ट्र को कभी कमजोर नहीं होने देने’ की अपील की।
‘‘उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीवी पर लोगों को बहस करते देखता हूं जो देश के खिलाफ बोलते हैं और सावरकर जी की आलोचना करते हैं... मैं राहुल गांधी और कांग्रेसियों से कहना चाहता हूं कि आप उन्हें गाली दे सकते हैं लेकिन आपकी दादी ने 70 के दशक में उन्हें सम्मानित किया था, उनके नाम पर एक डाक टिकट जारी किया था।’’
| Tweet![]() |