इंदिरा गांधी ने सावरकर के नाम पर जारी किया था डाक टिकट: गिरिराज सिंह ने राहुल से कहा

Last Updated 28 May 2025 11:14:11 AM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वीडी सावरकर के खिलाफ अक्सर तीखी टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की और कहा कि उनकी दादी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हिंदुत्व विचारक को सम्मान दिया था और यहां तक ​​कि उनके नाम पर एक डाक टिकट भी जारी किया था।


‘‘सिंह ने सावरकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सावरकर एक महान आत्मा थे जो देश के लिए जिए।’’

‘‘मंत्री ने लोगों से सावरकर के पदचिह्नों पर चलने और ‘राष्ट्र को कभी कमजोर नहीं होने देने’ की अपील की।

‘‘उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीवी पर लोगों को बहस करते देखता हूं जो देश के खिलाफ बोलते हैं और सावरकर जी की आलोचना करते हैं... मैं राहुल गांधी और कांग्रेसियों से कहना चाहता हूं कि आप उन्हें गाली दे सकते हैं लेकिन आपकी दादी ने 70 के दशक में उन्हें सम्मानित किया था, उनके नाम पर एक डाक टिकट जारी किया था।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment