कर्नल सोफिया कुरैशी टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट विजय शाह को लगाई फटकार, SIT करेगी जांच

Last Updated 19 May 2025 02:02:05 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह को भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए जमकार फटकार लगाई।


बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मंत्री विजय शाह द्वारा मांगी गई माफी को स्वीकार करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि "आप एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं। एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। आपको बोलते समय अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए। हमें आपका वीडियो यहां प्रदर्शित करना चाहिए। यह सशस्त्र बलों के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमें बहुत जिम्मेदार होने की ज़रूरत है।"

सुप्रीम कोर्ट ने किया एसआईटी का गठन

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के बाहर से एक महिला अधिकारी सहित तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की एक एसआईटी का गठन किया है, जो भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी की जांच करेगी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment