Delegation on Operation Sindoor: विदेश जाने वाले सर्वदलीय डेलिगेशन में शामिल नहीं होंगे TMC सांसद यूसुफ पठान
ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता और पाकिस्तान के आतंक परस्त गतिविधियों का दुनिया भर के अलग अलग देशों में काला चिट्ठा खोलने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
![]() |
पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए विदेश जा रहे भारतीय सांसदों के डेलिगेशन में कांग्रेस, एनसीपी-एसपी, डीएमके के विपक्ष के नेताओं को भी शामिल किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम भी शामिल था. अब यूसुफ पठान ने मैं उपलब्ध नहीं हूं…,’ का हवाला देकर किसी भी डेलिगेशन का हिस्सा बनने से मना कर दिया है।
दरअसल केंद्र की सरकार, विदेश मंत्रालय के देखरेख में ऑपरेशन सिन्दूर की कामयाबी के बाद 33 अलग-अलग देशों में ऑल पार्टी डेलिगेशन भेज रही है। सरकारी सूत्रों के अनुसार 59 सदस्यों वाले 7 डेलिगेशन 33 देशों का दौरा करेंगे। इस ऑल पार्टी डेलिगेशन में 51 नेता और 8 राजदूत शामिल किये गए है।
वही सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी ने रविवार को अपने लोकसभा सांसद यूसुफ पठान को किसी भी डेलिगेशन का हिस्सा बनने से मना किया है। यूसुफ पठान को इस आधिकारिक दौरे से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
विदेश नीति पूरी तरह से केंद्र सरकार का मामला है। हमारी टीएमसी के अनुसार विदेश नीति क्या होगी, यह फैसला सिर्फ केंद्र सरकार को ही करने दीजिए और इसकी पूरी जिम्मेदारी भी वही ले।
लोकसभा में तृणमूल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय द्वारा खराब स्वास्थ्य के कारण प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने में असमर्थता जताए जाने के बाद सरकार ने मुर्शिदाबाद के सांसद को प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा चुना था। तृणमूल ने कहा कि सरकार ने उनसे परामर्श नहीं किया।
| Tweet![]() |