Pakistani Spy Shahzad arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपी का कारोबारी शहजाद गिरफ्तार
Pakistani Spy Shahzad arrested: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक व्यापारी जो कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था, उसे गिरफ्तार किया गया है।
![]() |
यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने मुरादबाद से शहजाद नाम के इस बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुर निवासी शहजाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता है।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और जानकारियां जुटानी शुरू कर दी और जब उसकी हकीकत का पता चला कि शहजाद का सच सामने आ गया कि वह आखिरकार ISI का एजेंट है। उसने न केवल खुद ISI को संवेदनशील जानकारियां दीं, बल्कि ISI के लिए वो भर्तियां भी करता था।
कुछ दिन पहले ही हरियाणा पुलिस ने एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया हुआ है। और उससे भी जानकारी हासिल की जा रही है।
एटीएस ने बताया कि शहजाद वर्षों से पाकिस्तान व्यापार करने के बहाने जाता रहा है। उसका पाकिस्तान जाने का उद्देश्य वहां आईएसआई से निर्देश लेना होता था, लेकिन वह यात्रा के लिए बिजनेस की आड़ लिया करता रहा है।
शहजाद साज-सज्जा के सामान (कॉस्मेटिक्स), कपड़े, मसाले समेत कई दूसरे सामानों की भी स्मगलिंग किया करता था।
एटीएस ने शहजाद पर अन्य मामलों के साथ-साथ भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शहजाद आईएसएआई एजेंट्स के साथ लगातार संपर्क में रहा करता था।
एटीएस ने बताया कि वह ISI को भारत की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां मुहैया कराता था।
साथ ही पुलिस जांच में यह भी पता चला कि शहजाद ने भारत में आईएसआई के लिए काम कर रहे अन्य एजेंटों के बीच पैसे भी बांटे थे। उसने अपने गृह जिले रामपुर के साथ-साथ अन्य इलाकों से भी आईएसआई के लिए भर्तियां किया करता था।
शहजाद लोगों को बहला-फुसलाकर बताया करता था कि पाकिस्तान से स्मगलिंग में बहुत पैसे हैं। इस तरह लोगों को लालच देकर वह उन लोगों को अपने साथ शामिल कर लेता था और फिर उन्हें पाकिस्तान भेजता था।
वहां वो उन लोगों को आईएसआई एजेंट्स से मिलवाता था और वहां पर पाकिस्तान गये लोगों को का तरह-तरह से माइंडवॉश करते थे।
पुलिस ने बताया कि आईएसआई एजेंट्स उनके वीजा और यात्रा के अन्य दस्तावेजों की व्यवस्था करते थे। शहजाद ने भारत की जासूसी करने के लिए आईएसआई के लोगों को भारतीय सिम भी दिलवाया था।
| Tweet![]() |